ब्लैकमेलिंग गिरोह की मेंबर निशा सोनी को पुलिस ने अरेस्ट किया
UP के अमरोहा में ब्लैकमेलिंग गिरोह की मेंबर निशा सोनी को पुलिस ने अरेस्ट किया है। इस महिला के माध्यम से गिरोह अब तक कई लोगो पर रेप व हनी ट्रेप जैसे मामलो में फंसाकार लाखों की नकदी वसूल चुका था। अभी गिरोह के कई अन्य सदस्य पुलिस के रडार पर है। मेट्रो हॉस्पिटल संचालक डॉ. बिलाल व उनके मित्र को रेप के फ़र्ज़ी केस में फंसाकर फैसले के नाम पर लाखों की नकदी गिनते हुए निशा सीसी कैमरे में कैद हुई थी। इसके बाद FIR हुई.. और अब अरेस्टिंग हो गई।