रिपोर्टर : हेमन्त सिंह
कटनी – जन्माष्टमी पर सड़क पर लगे मेले मैं उमड़े हजारों लोग…. हादसे को न्योता देती तस्वीरे आई सामने, सत्यनारायण मंदिर ,तथा राम जानकी मंदिर में जन्माष्टमी पर्व पर मुख्य रास्ता
बंद किया गया,मुख्य रास्ता बंद करने से कटनी शहडोल मार्ग हुआ बंद, मार्ग बंद होने से जनमानस हुआ प्रभावित, मंदिर के पीछे और मंदिर के आगे बनी कालोनियों में निवासरत लोग घर से नही निकल पाए ,कटनी जिला प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारियों मौजूद होने के बाद भी लोग होते थे परेशान ,नही खोला गया मुख्य मार्ग, कटनी शहर के कोतवाली थाना के राजीव गांधी वार्ड मामला।