MPNEWSCAST
कटनी, 25 अगस्त, 2024: माधवनगर स्थित श्री झूलेलाल मंदिर में आयोजित चालीसा व्रत महोत्सव का समापन आज धूमधाम से हुआ। हजारों श्रद्धालुओं ने इस धार्मिक आयोजन में भाग लिया।
*शोभायात्रा और सुरक्षा व्यवस्था:*
महोत्सव के दौरान निकाली गई भव्य शोभायात्रा मंदिर से शुरू होकर कटाई घाट पर संपन्न हुई। शोभायात्रा के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए माधवनगर पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए थे। पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ-साथ गोताखोरों की भी तैनाती की गई थी। सभी नागरिकों के सहयोग से महोत्सव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।
*पुलिस को सम्मान*
महोत्सव के समापन समारोह में श्री झम्मट लाल और जोधाराम ने पुलिस की सराहनीय भूमिका की प्रशंसा की। झूलेलाल मंडली ने वर्ष 2023 और 2024 में चोरियों का पर्दाफाश करने और सोने-चांदी के जेवरात बरामद करने में सफलता प्राप्त करने के लिए थाना प्रभारी निरीक्षक श्री अनूप सिंह और उनकी टीम को सम्मानित किया।