*पुलिस अधीक्षक कन्नौज अमित कुमार आन्नद के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज अजय कुमार के मार्गदर्शन में क्षेत्राधिकारी नगर,क्षेत्राधिकारी तिर्वा, क्षेत्राधिकारी छिबरामऊ के पर्यवेक्षण में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध वारंटी/वांछित एवं पुरुस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद कन्नौज के समस्त थानों द्वारा अपराधियों के विरुद्ध ताबडतोड कार्यवाही कर थाना कोतवाली कन्नौज से 07 , गुरसहायगंज से 01 , तालग्राम से 04 ,तिर्वा से 13 ,इंदरगढ़ से 04 ,ठठिया से 07 ,सौरिख से 05 ,छिबरामऊ से 05 ,विशुनगढ़ से 01 कुल 47 वारंटी/एनबीडब्ल्यू को गिरफ्तार किया गया तथा संबंधित थानों द्वारा मा०न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।*