कटनी – *सी.एम. हेल्पलाइन की शिकायतों के संतुष्टिपूर्ण निराकरण के मामले मे कटनी जिला प्रदेश के प्रथम समूह के जिलों की सूची में प्रदेश के तीन अग्रणी जिलों में शामिल है*। शिकायतों के संतुष्टिपूर्ण निराकरण मे जिले ने 52.4 वेटेज स्कोर हासिल कर तीसरा स्थान हासिल किया है।
पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत रंजन ने सभी थाना प्रभारियों को सी.एम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में और अधिक संवेदनशीलता के साथ कारगर पहल करने की हिदायत दी है। जिले को जुलाई माह में प्राप्त कुल 624 शिकायतों में से 84.85 वेटेज स्कोर के साथ शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण किया गया।