गंजबासौदा के महोली गांव में तीन बच्चों की नदी में डूबने से मौत हो गई है। घटना सुनारी ग्राम के पास केवटन नदी की है। तीनों बच्चों के शव बरामद कर लिए गए हैं। मृतक बच्चों की पहचान ऋषि (14 वर्ष), कृष्णा (15 वर्ष), और उत्तम (15 वर्ष) के रूप में हुई है। तीनों बच्चे ग्राम महोली के रहने वाले थे। वहीं इस घटना पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने X पर ट्वीट कर दुःख जताया है। वहीं इधर घटना के बाद प्रशासन मौके पर पहुंच गया है। ग्रामीणों का कहना है कि बच्चे नहाने के लिए आए हुए थे। एनडीआरएफ की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से तीनों शवों को नदी से बाहर निकाल लिया
सीएम डॉ. मोहन यादव ने हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने X पर ट्वीट करते हुए लिखा कि विदिशा जिले की गंजबासौदा तहसील में क्यूटन नदी में नहाने गए तीन मासूम बच्चों के डूबने से मृत्यु के दुःखद समाचार से मन व्यथित है। परमपिता परमेश्वर से दिवंगत पुण्यात्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान देने और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। राज्य शासन की ओर से पीड़ित परिवारों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। दुःख की इस घड़ी में हम सब शोकाकुल परिवारों के साथ हैं