रिपोर्टर : हेमन्त सिंह
कटनी: नेकी कर दरिया मे डाल की कहावत का जीता जागता उदारण गंगवानी परिवार, जानकारी के अनुसार हम आपको बता दे कि कटनी के माधव नगर केम्प निवासी नीरज गंगवानी ने बताया कि हमारे पिता जी को यह रेडियम बेल्ट मावेसियो को लगाने के लिये मिला था और हमारे द्वारा 40 से 45 मवेसियो लगा चुके है और यह हमारे इस कार्य से सामने तेजगति वाहन चालको को सामने से रेडियम बेल्ट के माध्यम से अलग ही दिख जायेगा की सामने गाय बैठी है जिससे यह बेजुबांन गाय और वाहन चालक की भीड़त घटना होने से टल जायेगी, और नीरज गंगवानी ने बताया की यह अभियान मेरे और मेरा पूरा परिवार इस कार्य के लिए देर रात्रि के समय पर उचित लगा कि क्योकि देर रात्रि के समय पर मवेसियो का झुंड हमें बहुत आसानी से मिल जाता है और वाहनो की आवाजाही भी बहुत कम रहती जिस कारण हम और हमारे परिवार के द्वारा रेडियम लगाने मे बहुत आसानी होती है और यह रेडियम बेल्ट लगाने का अभियान निरंतर जारी रहेगा।