बहनों के प्रेम में पगी रेशम की यह डोर..
बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन के केशव नगर मंडल में शिवांजलि गार्डन में आज “रक्षाबंधन एवं श्रावण उत्सव” कार्यक्रम में सहभागिता की। इस अवसर पर एक पेड़ माँ के नाम अभियान के अंतर्गत पौधरोपण भी किया।
कार्यक्रम में बहनों ने कलाई पर रेशम की डोर बांधकर अपार स्नेह व आशीर्वाद की वर्षा की। मैं भी समस्त लाडली बहनों के जीवन को सुख-समृद्धि से भरने के लिए निरंतर प्रयास करता रहूंगा।
इस अवसर पर मध्यप्रदेश सरकार में राज्यमंत्री श्री गौतम टेटवाल जी, उज्जैन सांसद श्री अनिल फिरोजिया जी, महापौर उज्जैन श्री मुकेश टेटवाल जी, विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा जी एवं अन्य गणमान्य साथी उपस्थित रहे।