रिपोर्टर इंद्र कुमार पटेल
जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा क्षेत्र के अंतर्गत सिलोंडी से गोपालपुर होते हुए ढीमरखेड़ा मार्ग के ग्राम पंचायत लालपुर सगमा पुल टूटने से संगमा से गोपालपुर एवं लालपुर स्कूल के बच्चों को पुल टूटने की वजह से जान जोखिम में डालकर नदी पार करना पड़ता है सगमा से गोपालपुर की दूरी लगभग 1 किलोमीटर है लेकिन पुल टूटने से नदी में पानी ज्यादा आ जाता है तो वही 10 किलोमीटर दूरी तय कर स्कूल पहुंचते हैं बच्चे ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि सांसद विधायक आते हैं आश्वासन देखकर चले जाते हैं 2 साल परेशानी झेल रहे हैं बच्चे एवं ग्रामीण लेकिन आज तक पुल की स्वीकृति नजर नहीं आ रही पुल टूटने की वजह से क्षेत्रीय मजदूर वर्ग भी संकट में नदी में पानी ज्यादा हो जाने से मजदूरी नहीं कर पाते मजदूरों का कहना है हमारे बच्चों का पालन पोषण करने में बहुत बड़ी समस्या खड़ी है वही ग्रामीणों ने कहा कि शासन प्रशासन किस बात का इंतजार कर रही है कि 2 साल से टूटे हुए पुल को बनाने
में इतनी पीछे हैऔर गोपालपुर एवं लालपुर स्कूल के बच्चों का भविष्य अंधेरे में पड़ा हुआ नजर आता है ग्रामीणों ने बताया कि हाल ही में एक दिन पहले गोपालपुर स्कूल से बच्चे सगमा गांव के लिए लौट रहे थे तभी नदी में पानी तेज हो गया तेज पानी में ही बच्चे नदी पार करने लगे एवं दो बच्चे नदी पार करते समय बहते बहते बचे ग्रामीणों की मदद से नदी पार कराया गया