छिंदवाड़ा. परम् पूज्य संत श्री आशारामजी बापू द्वारा प्रेरित श्री योग वेदांत सेवा समिति को सम्पन्न लोक सभा चुनाव में अत्यधिक मतदान के लिए लाखों साधकों को प्रेरित करने के एवज में स्वतंत्रता दिवस पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । पूरे म.प्र. में जिले में सर्वाधिक 80 प्रतिशत मतदान सम्पन्न हुआ । समिति का किसी भी राजनीतिक दलों से कोई राग द्वेष नहीं है । समिति समस्त मानव कल्याण की सेवा में विश्वास रखती हैं । जिला कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह और जिला पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई और सामाजिक कार्यकर्ता भगवानदीन साहू को यह सम्मान पत्र दिया । स्वतंत्रता दिवस के भव्य कार्यक्रम में जिले के सांसद विवेक ( बंटी ) साहू भाजपा जिला अध्यक्ष शेषराव यादव ,महापौर विक्रम आहाके , SDM सुधीर जैन , ADM के. सी. बोपचे सहित सभी अधिकारीगण और जिले के गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे । लोक सभा चुनाव के पूर्व समिति ने जिले में कार्यरत 3 लाख साधकों से निवेदन किया था कि प्रत्येक साधक 2 – 2 मतदाता को मतदान केंद्र तक ले जाने की सेवा करें जिससे लगभग 9 लाख मतदाता प्रभावित हुए । समिति जिले में अग्रणी सेवाभावी संस्था है । जो वर्ष भर बच्चे , युवा , विद्यार्थियों और बुजुर्गों के लिए सेवा कार्य करती हैं । जिसमें गर्मी में लाखों जनमानस को निःशुल्क छाछ वितरण , पर्यावरण संरक्षण हेतु तुलसी पूजन , दीपावली पर्व के पूर्व लाखों आदिवासीयो को भंडारा , कोरोना काल में लाखों जरूरतमंदों की सेवा कार्य भी आम जनमानस में चर्चा का विषय रही , विद्यार्थियों उज्जवल भविष्य निर्माण शिविर का जगह-जगह आयोजन , स्कूलों में गीता ज्ञान प्रतियोगिता , कत्लखाने से बचाई गई सैकड़ों गायों को नया जीवन देना , देश भर में 67 करोड़ माता-पिता का पूजन ऐसे अनगिनत सेवा कार्य हैं। समिति की जिले के आदिवासी क्षेत्रों में मजबूत पकड़ है । गांव – गांव में निवासरत साधक सनातन संस्कृति और गुरु ज्ञान का प्रचार-प्रसार करते हैं । स्वतंत्रता दिवस पर सम्मान पाने वाले जिले भर के अधिकारियों और कर्मचारियों में एक मात्र समिति सामाजिक संस्था है। ऐतिहासिक पल पर साध्वी रेखा बहन , साध्वी प्रतिमा बहन , खजरी आश्रम के संचालक जयराम भाई , गुरुकुल की संचालक दर्शना खट्टर , महिला उत्थान आश्रम की संचालिका साध्वी नीलू बहन , ऋषि प्रसाद जोन प्रभारी तुकाराम भाई के अलावा समिति के लोगों ने अध्यक्ष और प्रवक्ता को बधाई प्रेषित की ।
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*