उमरियापान:- रेत के अवैध खनन और परिवहन का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।
रेत का अवैध परिवहन करते हुए ढीमरखेड़ा पुलिस ने दो ट्रैक्टर ट्रालियों को अलग अलग स्थानों से जब्त किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई की है। ढीमरखेड़ा थाना प्रभारी मोहम्मद शाहिद खान ने बताया कि ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 20 एए 6448 को पिंडरई रोड़ से चालक रामकिशोर पटेल (34) निवासी दशरमन निवासी से ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया। जबकि ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 21एबी 0962 को डाला तिराहा से चालक छोटे लाल लोनी (30) गूंड़ा निवासी के पास से ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया गया। दोंनो चालकों के पास रेत से संबंधित कोई भी दस्तावेज नहीं रहे। रेत से भरी दोंनो ट्रैक्टर ट्रालियों को जब्त कर थाना परिसर में खड़ा कराया है। दोंनो के खिलाफ कार्रवाई किया है।
रिपोर्टर राजेंद्र कुमार चौरसिया धीमरखेडा कटनी