रक्षाबंधन त्योहार की मिठाई के लिए आ रहा नकली मावा पकड़ाया है।
जानकारी के अनुसार ग्वालियर से आ रहा 50 डलिया मावा पकड़ाया है। ईंटखेड़ी पुलिस द्वारा खाद्य सुरक्षा प्रशासन को इसकी सूचना दी। मावा अभी खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा कोल्ड स्टोरज में रखा गया है। अभी तो कोई विक्रेता द्वारा दावा नहीं करने के कारण नमूने नहीं लिए जा सके। मावा 20 क्विंटल के आसपास का बताया जा रहा है। यह मावा राजधानी के प्रतिष्ठानों में सप्लाई होना था।