रिपोर्टर : हेमन्त सिंह
कटनी : आबकारी विभाग क्यो कर्ता है दिखावा, एक तरफ शहर की सारे शाराब ठेको को बन्द करने के दिये निर्देश, शराब दुकान के बाहर रखे साइड मे टपरे से बिक रही थी दुगनी कीमत पर शराब, जानकारी के अनुसार हम हमको बता दे कि जानकारी के अनुसार हम आपको बता दें कि कटनी जिला कलेक्टर के निर्देश द्वारा 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ड्राई डे घोषीत कर एक दिन पहले ही शराब ठेका व्यापारी को बता दिया जाता की कल दुकान बन्द रहेगी, लेकिन उसके बाद भी शराब व्यापारीयो की चालाकी का आबकारी विभाग को भी पूरी तरह से पता रहता है लेकिन उसके बाद भी कोई
कार्यवाही नही की जाती है शराब ठेका व्यापारी पहले ही आधे से ज्यादा शराब की पेटिया पैकारी संचलक को सोप कर दुगनी कीमत मे बिक्री की जाती है, वही बरगवा स्थित शराब ठेके के बगल मे रखे टपरे से ड्राई डे की शाम को यह नाजरा देखने को मिला की बड़ी तेजी से दुगनी कीमत पर शराब की बिक्री हो रही थी वही पर पुलिस विभाग के वाहन को आता देख शराब पैकारी संचालक जगह छोड़ भागे, पुलिस विभाग के जाने के बाद फिर सज गई दुकान क्यो करती है आबकारी विभाग दिखावा।