कटनी (16 अगस्त ) – राज्य आनंद संस्थान, आनंद विभाग द्वारा कटनी में स्थापित आनंदम स्थल, सौगात घर में जन सहयोग एवं दानदाताओं द्वारा प्रदान किये जाने वाले नवीन वस्त्रों को विशेष पर्वाे एवं त्योहारों पर आनंदम स्थल तक नहीं पहुंचने वाले जरूरतमंद लोगों के मध्य पहुंचकर वितरित किए जाते हैं।
आगामी 19 अगस्त को रक्षाबंधन पर्व एवं विश्व मानवता दिवस को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन एवं आनंद विभाग की टीम द्वारा शुक्रवार 17 अगस्त को विकासखंड रीठी, ग्राम बांधा इमलाज में पहुंचकर जरूरतमंदों को नवीन वस्त्र साड़ी, ब्लाउज, पेंट, शर्ट, छोटे बच्चों के कपड़े वितरित किये गए। साथ ही वर्तमान मौसम में मच्छरों से सुरक्षा हेतु मच्छरदानी का भी वितरण किया गया। उक्रोक्त सामग्री पाकर जरूरतमंद नागरिक बहुत ही प्रसन्न हुए।
वितरण कार्यक्रम में जिला प्रशासन की ओर से जन अभियान परिषद से तेजसिंह केसवाल एवं बालमुकुंद मिश्रा, जिला पंचायत से कमलेश सैनी, आनंद विभाग से अनिल कांबले एवं मनीष कांबले के अतिरिक्त ग्राम के विशिष्ट व्यक्तियों में नवनीत चतुर्वेदी की उपस्थिति रही।