MPNEWSCAST
जेपीवी डीएवी विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस की 78वीं वर्षगांठ बड़े हर्षोल्लाह से मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय चेयरपर्सन श्रीमती प्रभांशु चमडिया एवं मीरा विश्वकर्मा जी की गरिमामयी उपस्थिति रही विद्यालय प्राचार्य तथा डीएवी एमपी जोन के क्षेत्रीय निदेशक श्री संजीव कुमार सिन्हा ने अतिथियों के साथ अमर जवान स्मारक पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
तत्पश्चात मुख्य अतिथि ने ध्वजारोहण किया। राष्ट्र को सम्मान देते हुए सभी शिक्षक शिक्षकों एवं अभिभावकों व छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रगान किया ।
तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम आरंभ हुए जिनमें सर्वप्रथम क्रांति की मशाल से मशाल को जलाए जा… समूह गान की प्रस्तुति कक्षा पांचवी से आठवीं के छात्र-छात्राओं ने दी।
कक्षा पांचवी से दसवीं के विद्यार्थियों के द्वारा प्रस्तुत गणेश वंदना एवं कक्षा नवमी की छात्रा प्रीति कुमारी के स्वतंत्रता दिवस पर संस्कृत में विचार भावपूर्ण रहे ।
नर्सरी व एलकेजी के नन्हे मुन्ने रिदमिक एक्सरसाइज की सुंदर प्रस्तुति पर थिरक उठे। प्राचार्य महोदय ने अपने उद्बोधन में स्वतंत्रता पर बली हो जाने वाले महापुरुषों एवं स्वतंत्रता सेनानियों का पुण्य स्मरण किया एवं उन्होंने राष्ट्र की स्वतंत्रता और एकता को अक्षुण्ण बनाए रखने की प्रार्थना की।
यूकेजी के नन्हे मुन्ने खोलो बंद दरवाजे….. नामक गीत पर सुंदर प्रस्तुति दी कक्षा प्रथम के बच्चों की प्रस्तुति वक्त की कसौटी…. एवं कक्षा आठवीं के सारांश खत्री का अंग्रेजी संभाषण बड़ा सुंदर बन पड़ा ।
कक्षा दूसरी के विद्यार्थियों की प्रस्तुति भारत विजयी भव…. तथा कक्षा तीसरी के विद्यार्थियों के नृत्य जलवा तेरा जलवा….. ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं ।
कक्षा आठवीं की छात्रा आशना कुशवाहा ने हिंदी में स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किये ।कक्षा चौथी के बच्चों ने जयतु जयतु भारतम् ……गीत पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया तो कक्षा पांचवी के बच्चे बढ़े चलो रुकना नहीं …. नामक गीत पर थिरक उठे। श्रीमती प्रभांशु चमडिया ने अपने उद्बोधन में सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी एवं बच्चों की प्रस्तुतियों की भूरि भूरि प्रशंसा की ।
इस अवसर पर संस्कृति ज्ञान परीक्षा में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर आए बच्चों को पुरस्कार प्रदान किया गया ।
कक्षा छठी के विद्यार्थियों ने तलवारों पर सर वार दिए….. नृत्य पर शानदार प्रस्तुति दी ।
आजादी का अमृत महोत्सव थीम डांस बहुत सुंदर बन पड़ा ।
मंच संचालन श्रीमती जिलपा अब्राहम एवं अमरदीप शर्मा ने बच्चों के साथ किया ।
मिष्ठान वितरण पश्चात कार्यक्रम संपन्न हुआ।