कटनी। स्वतंत्रता दिवस की 78वीं वर्षगांठ पर आज नगर की प्रथम नागरिक महापौर प्रीति संजीव सूरी ने नगर निगम कार्यालय में ध्वजारोहण किया।नगर निगम कार्यालय में प्रातः 8 बजे ध्वजारोहण उपरांत के.सी.एस स्कूल की छात्राओं द्वारा राष्ट्रगान गीत का गायन किया गया।तत्पश्चात् महापौर प्रीति संजीव सूरी ने उद्बोधन देते हुए कहा कि आज हम सब स्वतंत्रता दिवस कि 78 वर्षगाँठ मनाने जिस ऊर्जा से इस प्रांगण में एकत्रित हुए है निश्चित ही देशप्रेम प्रदर्शित हो रहा है ,आज हम सब ये संकल्प लें कि नगर निगम की मूलभूत सुविधाओं का सरलीकरण कर गरीब कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर गरीब तक पहुँचायेंगे तथा स्वामी विवेकानंद जी द्वारा बताये गये मार्गदर्शन में चलकर अपने देश, अपने शहर को एक स्वच्छ शहर,एक स्वस्थ्य शहर,एक सशक्त शहर एवं एक हरा शहर बनायेंगे। इसके उपरांत उन्होंने नगर के सर्वांगीण विकास के प्रति अपनी कटिबद्धता जाहिर करते हुए समस्त नगर वासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। ध्वजारोहण के दौरान महापौर के साथ नगर निगम के जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। नगर निगम कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस की 78वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित समारोह के दौरान ध्वजारोहण उपरांत मिष्ठान वितरण कर मौजूद जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने एक दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं प्रदान की।इस दौरान मुख्य रूप से एमआईसी सदस्य सुभाष साहू,डॉ रमेश सोनी,अवकाश जायसवाल,बीना बैनर्जी,जयनारायण निषाद ,एडवोकेट सुरेंद्र गुप्ता,पार्षद शकुंतला सोनी,सीमा श्रीवास्तव,लव साहू,उपायुक्त पी.के.अहिरवार,प्र कार्यपालन यंत्री सुधीर मिश्रा,राहुल जाखड़,राजस्व अधिकारी जागेश्वर प्रसाद पाठक,सहा यंत्री सुनील सिंह,प्र स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी,उपयंत्री अश्वनी पांडेय,जेपी बघेल,मृदुल श्रीवास्तव,शैलेंद्र प्यासी,मोना करेरा ,कार्यालय अधीक्षक नागेंद्र पटेल एवम् निगम के अन्य अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति रही।