रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। ” हर घर तिरंगा ” अभियान के अंतर्गत आरटीओ विभाग, यातायात विभाग, मुख्यालय की मीडिया तथा ऑटो यूनियन के संयुक्त तत्वाधान में विशाल तिरंगा वाहन रैली निकाली गई, रैली का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरन सिंह,सीईओ सौजन सिंह रावत तथा एडीएम डीके सिंह के द्वारा हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया गया। यह तिरंगा रैली कलेक्ट्रेट कार्यालय से शुरू होकर सतरस्ता, बस स्टैंड, शासकीय नर्मदा महाविद्यालय, मीनाक्षी चौक होते हुए आरटीओ कार्यालय में समाप्त हुई। रैली में आरटीओ अधिकारी श्रीमति निशा चौहान, यातायात डीएसपी संतोष मिश्रा, पत्रकार सीमा कैथवास, सुरेन्द्र राजपूत, गजेंद्र राजपूत,डॉ. मयंक तोमर, ऑटो यूनियन संघ अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष बद्री केवट के साथ बड़ी मात्रा में बाइक तथा ऑटो चालक शामिल हुए, रैली के समापन के बाद आरटीओ कार्यालय में लगाए गए निशुल्क नेत्र जांच शिविर में सभी ऑटो चालको का नेत्र जांच डॉक्टर वंदना मोरे, सृजल परसाई के द्वारा किया गया, इस निशुल्क जांच शिविर में लगभग 90 व्यक्तियों का नेत्र जांच किया गया जिसमे 3 लोगो में दृष्टि दोष पाया गया, साथ ही शिविर में मौजूद सभी जनों को आरटीओ अधिकारी तथा यातायात डीएसपी के द्वारा यातायात नियमों तथा वाहन संचालन में सावधानी हेतु जागरूक किया गया तथा ऑटो चालको को समझाइश दी गई की सभी अपने वाहनों के दस्तावेज समय पर पूर्ण करवा कर ही ऑटो का संचालन करे, ध्यान रखे की किसी भी सवारी या स्कूली बच्चो का शरीर का अंग बाहर न निकले जिससे की किसी बड़ी दुर्घटना की संभावना से बच सकें।