जेपीवी डीएवी विद्यालय में आज 26 वां अलंकरण समारोह आयोजित हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि विद्यालय चेयरपर्सन श्रीमती प्रभांशु चमडिया एवं श्रीमती मीरा विश्वकर्मा की गरिमामयी उपस्थिति रही ।मध्य प्रदेश डीएवी जोन के क्षेत्रीय निदेशक एवं विद्यालय प्राचार्य श्री एस के सिंहा जी ने उनका स्वागत पुष्प गुच्छ भेंट कर किया ।
प्राचार्य महोदय एवं अतिथियों ने दीप प्रज्वलन किया एवं विद्यार्थियों को पदभार सौंपने के कार्य का शुभारंभ हुआ। सर्वप्रथम प्राचार्य श्री एस के सिंहा जी ने अपने उद्बोधन में पदभार सौंप जा रहे विद्यार्थियों का अभिनंदन किया एवं उनके कार्य के महत्व की चर्चा की उन्होंने बताया कि प्रत्येक विद्यार्थी तक विद्यालय प्रशासन की बात पहुंचाने एवं उनकी बात को सुनने का यह विद्यार्थी सशक्त माध्यम बनेंगे ।
सर्वप्रथम विद्यालय के हेड बॉय का पदभार कक्षा 12वीं कॉमर्स के आदित्य त्रिसोलिया को सौपा गया एवं हेड गर्ल कक्षा12वीं कॉमर्स की आकृति अग्रहरि बनी ।
इसी क्रम में वॉइस हेड बॉय प्रियांशु दाहिया एवं वॉइस हेड गर्ल मान्या तरानी को बनाया गया। चारों सदनों के सदन प्रमुख इस प्रकार रहे दयानंद सदन से निविया खियानी एवं आस्था पुष्पा चंद्रा, अरविंद सदन से उमंग सिंह एवं आस्था मिश्रा, विवेकानंद सदन से अथर्व मिश्रा एवं नूर चोएतवानी इसी क्रम में श्रद्धानंद सदन से समृद्धि चौहान एवं पायल केवलानी को यह पदभार सौंप गए ।
साहित्यिक गतिविधियों का प्रभार नयन तिवारी एवं आर्या कटारे को सांस्कृतिक गतिविधियों का प्रभार विट्ठल सोनी एवं आर्या नन्होरिया को खेल विभाग पृथ्वी मोटवानी एवं अभिषेक सकसरिया को तथा विज्ञान विभाग श्रुति अग्रवाल एवं आयुषी कनकने को सौंप गए। मुख्य अतिथि ने सभी पदभार ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों का अभिनंदन किया जोरदार करतल ध्वनियों एवं डीएवी जय जय के नारों के साथ समारोह संपन्न हुआ।
मंच संचालन श्रीमती जिलपा अब्राहम ने किया।