पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत रंजन द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया के निर्देशन में एसडीओपी महोदय स्लीमनाबाद अखिलेश गौर के मार्गदर्शन में आज दिनांक 12.08 24 को थाना प्रभारी बहोरीबंद निरीक्षक सुरेन्द्र शर्मा द्वारा थाना के पुलिस स्टाफ सउनि मोनेन्द्र सिंह, सउनि संतलाल गौटिया, प्र0आर0 511 धुव्र सिंह, प्र0आर0 12 रमेश सिंह, प्र0आर0 519 सुनील बागरी, आर0 128 कोमल शा, आर0 131 आकाश साहू एवं गणमान्य नागरिको को साथ लेकर तिरंगा झण्डा लेकर थाना बहोरीबंद कस्बा बहोरीबंद
बस स्टेण्ड, पुरानी बाजार, ग्राम पंचायत, आईटीआई होते हुये सीएमराईज विद्यालय तक बाईक रैली का आयोजन किया गया। उक्त रैली आयोजन में पुलिस के अतिरिक्त स्थानीय जन प्रतिनिधि सीएमराईज विद्यालय के प्रिंसीपल, शिक्षकगण तथा काफी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित हुये। कार्यक्रम उपरांत राष्ट्रीय गान कराकर तिरंगा फहराने की शपथ ली जाकर आयोजन का समापन किया गया।