कटनी।मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार दिनांक 09 अगस्त से 13 अगस्त 2024 की अवधि में “हर घर तिरंगा अभियान” का कियान्वयन किया जाना है इस अभियान के अंतर्गत देशवासियों में ‘तिरंगा’ के बारे में जागरुकता उत्पन्न कर देश भक्ति की भावना को जागृत करना है। उक्त निर्देशों के परिपालन में देश भक्ति जागरूकता एवं राष्ट्रीय पर्व को हर्षोल्लास से मनाने हेतु नगरपालिक निगम कटनी द्वारा भी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है ।जिसमें दिनांक 12 एवं 13 अगस्त को प्रातः 10 बजे से सायं 6 बजे तक के.सी.एस स्कूल के मुख्य द्वार पर तिरंगा मेला का आयोजन किया जाएगा।दिनांक 13 अगस्त को प्रातः 11:30 बजे से के.सी.एस स्कूल में शिलाफलकम पर पुष्पांजलि एवं तिरंगा प्रतियोगिता एवं शाम 6 बजे महारानी लक्ष्मीबाई चौक में तिरंगा संगीत कार्यक्रम,दिनांक 14 अगस्त को तिरंगा यात्रा रैली का आयोजन किया जाना हैं।महापौर प्रीति संजीव सूरी,निगमाध्यक्ष मनीष पाठक एवं निगमायुक्त शिशिर गेमावत ने सभी नगर वासियों से उक्त गतिविधियों में अपनी सहभागिता देते हुए राष्ट्र पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाने की अपील की है।