कटनी में एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत महिला विभाग,भारत तिब्बत सहयोग मंच की महाकौशल प्रांत संयोजक
श्रीमती किरण पोद्दार ने किया पौधा वितरण ।
हिमालय की रक्षा, पर्यावरण की सुरक्षा, कैलाश मानसरोवर, तिब्बत की चीन के अवैध कब्जे से मुक्ति यह सब भारत तिब्बत सहयोग मंच के ध्येय हैं जिनके लिए वह सतत कार्य कर रहा है
वर्तमान में एक पेड़ मां के नाम का अभियान पूरे देश और प्रदेश में चलाया जा रहा है।महिला विभाग भारत तिब्बत सहयोग मंच महाकौशल प्रांत संयोजक
श्रीमती किरण पोद्दार द्वारा भी
एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत बड़ी संख्या में पौधों का वितरण किया गया और सभी से
अपेक्षा की गई की यह वितरित किए गए पौधे रोपित करें
उनकी देखभाल करें, सुरक्षा करें और अपनी मां की स्मृति से जोड़कर इनको पेड़ के रूप में बड़ा करें।इस अवसर पर बड़े हर्ष और उत्साह के साथ हरियाली तीज का भी कार्यक्रम संपन्न हुआ।लिनेस क्लब कटनी की अध्यक्ष श्रीमती बबीता अग्रवाल को भारत तिब्बत सहयोग मंच का अभिनंदन पत्र भेंट कर
सम्मानित भी किया गया।
उत्साहपूर्ण कार्यक्रम में श्रीमती रेनू अग्रवाल, श्रीमती कविता गेलानी, श्रीमती शैल बगड़िया,
श्रीमती रीता अग्रवाल,श्रीमती राजू अग्रवाल, श्रीमती लता अग्रवाल, श्रीमती अनुराधा दीक्षित, श्रीमती चंचल पुरवार,
श्रीमती सरिता बजाज,श्रीमती सीमा लहरिया,श्रीमती ज्योत्स्ना अग्रवाल,श्रीमती आकांक्षा अग्रवाल, श्रीमती नम्रता अग्रवाल,
श्रीमती रमाकांती पटोरिया,श्रीमती नेहा पोद्दार,श्रीमती उर्मिला गुप्ता,
श्रीमती आशू कुशवाहा,
महिमा पटेल की उपस्थिति रही।