रिपोर्टर : हेमंत सिंह
कटनी। झिंझरी स्थित टीजीएस होटल के पीछे बनाए गए मल्टी बिल्डिंग में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं होने के कारण कॉलोनी वासियों ने बिल्डर से सुविधाओं को लेकर कई बार बताया लेकिन बिल्डर सुविधाएं देने की बजाए कॉलोनी वासियों को उल्टा धमका रहा है एक लिखित शिकायत में कॉलोनी वासियों ने बताया कि 2015 – 2016 से हम लोग रह रहे हैं बिल्डर ने रजिस्ट्री करते समय यह आश्वासन दिया था कि कॉलोनी में गार्डन की सुविधा होगी इसके अलावा सीवर की भी व्यवस्था की जावेगी किंतु बिल्डर विकास गुप्ता द्वारा आज दिनांक तक सुविधाओं के नाम पर किसी तरह की कोई व्यवस्था नहीं कराई गई उल्टा बिल्डर विकास गुप्ता व हीरा टहलवानी द्वारा कॉलोनी वासियों को धमका रहा है वहीं
कॉलोनीवासी बिल्डर द्वारा वादाखिलाफी किए जाने को लेकर कलेक्टर , एसपी को लिखित शिकायत से अवगत कराया गया है। वाबजूद इसके बिल्डर विकास गुप्ता व हीरा टहलवानी के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। कॉलोनी वासियों ने बिल्डर की जांच कराने के साथ बिल्डर के ऊपर 420 का मामला दर्ज करने की गुहार कलेक्टर, एसपी लगाई है।