कटनी – मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड कटनी द्वारा महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय चित्रकूट जिला सतना के समन्वय से संचालित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत सत्र 2024- 25 हेतु बीएसडब्ल्यूृ और एमएसडब्ल्यू की कक्षाओं का शुभारंभ उत्कृष्ट विद्यालय माधव नगर कटनी के सभागार में किया गया। आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदीप कुमार मिश्रा एसडीएम कटनी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में अनिल कांबले जिला डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम लीडर आनंद विभाग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन, और पूजन अर्चन से किया गया। तत्पश्चात मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के द्वारा संचालित पाठ्यक्रम के विषय में विकासखंड समन्वयक बालमुकुंद मिश्र के द्वारा उपस्थित अतिथियों एवं छात्र-छात्राओं को विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान वर्ष भर में संचालित होने वाली 40 संपर्क कक्षाओं में छात्रों के सक्रिय भागीदारी, गतिविधियों में सहभागिता का आह्वान किया गया। कार्यक्रम के द्वितीय चरण में प्रदेश मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के संदेश का वाचन किया गया। कक्षा शुभारंभ आयोजन के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रदीप कुमार मिश्रा एसडीएम कटनी ने छात्रों को दिए अपने उद्बोधन में कहा कि हमें दिखावा ना करते हुए वास्तविकता के आधार पर धरातल पर काम करना है जिसके लिए हमारे द्वारा आवश्यकता अनुसार लोगों के जीवन स्तर में सुधार हेतु सक्रियता से प्रयास करना है जिसे स्वयं को संतुष्टि प्राप्त हो सके और समाज में परिवर्तन दिखाई पड़ सके। इसलिए सभी उपस्थित छात्र किताबी ज्ञान के साथ-साथ व्यवहारिक ज्ञान का अनुभव करते हुए कुछ ऐसे कार्य करते हुए मिसाल प्रस्तुत करें इससे दूसरों को भी प्रेरणा मिलेगी।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित छात्राओं को अतिथियों के द्वारा पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया गया। कार्यक्रम के अंतिम चरण में मुख्य अतिथि प्रदीप कुमार मिश्रा एसडीएम कटनी, विशिष्ट अतिथि अनिल कांबले आनंद विभाग,विकासखंड समन्वयक बालमुकुंद मिश्र, नवांकुर संस्थाओं के प्रतिनिधियों, परामर्शदाताओं, एवं उपस्थित छात्र छात्राओं की सहभागिता से हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया जो उत्कृष्ट विद्यालय माधव नगर कटनी से प्रारंभ होकर तांगा स्टैंड तक भ्रमण करते हुए वापस पुनः उत्कृष्ट विद्यालय में समाप्त हुई। इस यात्रा में छात्र-छात्राओं के द्वारा हर घर तिरंगा -घर-घर तिरंगा, भारत माता की जय और वंदे मातरम जैसे संदेश के नारों के साथ यात्रा में सहभागिता की गई।
इस आयोजन में नवांकुर संस्थाओं के सेक्टर प्रभारी हीरामणि हल्दकार, सतीश कुमार तिवारी, अनिल गौतम, सभी परामर्श दाता गण अमित कुमार तिवारी, सुरेंद्र कुमार शुक्ला, रामानुज पांडेय, श्रीमती संयोगिता मिश्रा और विनीत सोंधिया का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।