रिपोर्टर : हेमन्त सिंह
कटनी : पाठक वार्ड भट्टा मोहल्ला मे खुले आम कट रही सट्टा पर्ची, पैसे डबल की लालच मै युवा पीढी पूरे दिन की कमाई फसा कर हो रही बर्बाद , जानकारी के अनुसार हम आपको बता दे कि कटनी के रंगनाथ थाना क्षेत्र पाठक वार्ड भट्टा मोहल्ला समीप खुले आम सट्टा पर्ची का चल रहा खेल युवा पीढी व गरीब जन अपनी पूरे दिन की कमाई इस अवेध जुआ मे बर्बाद कर रहे है, थाने से एक किलो मीटर की दूरी पर कट रही सट्टा पर्ची, रंगनाथ थाना क्षेत्र एक सम्राज्य स्थापित कर लिया गया है, लम्बे समय से पाठक वार्ड स्थित साई होटल मे खुले आम सट्टा पर्ची का अवेध गोरख
धन्धा दिनों दिन फल फूल रहा, साई होटल को आड़ मे कट रही सट्टा पर्ची व सटोरिया का दावा है कि मै अपने यह काम को चालू रखते के लिए हर महीने 50 रु कर रहा हु खर्च, मेरी यहाँ पर तुति बोल रही है मेरा काम कोई बन्द नही कर सकता।