भीषण वारिस ने छीना कई गृह स्वामियों का आशियाना खुले आसमान के नीचे रहने को परिवार हुए मजबूर रुक-रुक कर इसके बाद हुई भीषण बारिश ने कई गृह स्वामियों का आशियाना उजाड़ दिया जो की वलेपुरवा गांव निवासी आत्माराम बताते हैं कि उनका कच्चा मकान बना हुआ था भीषण बारिश के चलते मकान की छत पूरी तरह गिर गई अब वह खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हुए इसी क्रम में कलशान की ग्राम भगवतपुर भोरा मऊ गांव का मामला आया सामने जहां पीड़ित सरोजिनी पूनम देवी पिंकी पत्नी संजय सिंह व संजय सिंह पुत्र गया सिंह ने बताया कि हमने कई बार प्रधान सचिव से मकान की जानकारी दी यह हमारा मकान कई वर्षों से जर्जर है
आज भयंकर बारिश के चलते मकान गिर गया घर में जो राशन का सामान था वह सब दब गया दीवारें चटक गई खुले आसमान की तले रहने को मजबूर पीड़ित के तीन बच्चे हैं पीड़ित मजदूरी करके अपने बच्चों का भरण पोषण करता है पीड़ित ने बताया कि हमारा नाम बीपीएल की सूची में था कई बार हमारी फोटो खींची गई पर हमें आवास नहीं मिल सका पीड़ित ने जनपद के उच्च अधिकारियों से लगाई न्याय की गुहार क्या कहती पीड़ित जन