पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे के नेतृत्व में दिनांक 09 अगस्त को रात्रि में कुठला पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है । विवरण इस प्रकार है कि दौराने वाहन चैकिंग, हरदुआ पुलिस सहायता केन्द्र के सामने मेन रोड पर एक युवक को रोककर चैक किया गया जिसने पिट्ठू बैग के सील पैक 05 बड़े पैकिटो में मादक पदार्थ गांजा जैसा होना पाया गया उक्त संदिग्ध व्यक्ति से उनका नाम पता
पूछने पर अमन सोनी पिता स्व.राम खिलावन सोनी उम्र 27 साल निवासी मसानगंज थाना सिविल लाईन बिलापुसर (छ.ग.) का होना बताया । उक्त संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी ली गई जिसके कब्जे से पाँच शील बंद पैकेट में मादक पदार्थ गांजा कुल वजनी 05 किलो 840 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमत 75,000 रुपये एवं मोटर साइकिल CG10BL6728 कीमत 1,60,000 रुपये जुमला कीमत 2,35,000 रुपये का आरोपी के कब्जे से मिला मादक पदार्थ गांजा को विधिवत कब्जा पुलिस लिया जाकर मौके पर विधि संगत कार्यवाही की गई है । आरोपी से पूछताछ मे बताया कि पुलिस पकड़ ना सके इसलिए महँगी और रेसिंग मोटर साइकिल से गांजा सप्लाई करता था।
गिरफ्तार आरोपी का नाम – अमन सोनी पिता स्व.राम खिलावन सोनी उम्र 27 साल निवासी मसानगंज थाना सिविल लाईन बिलापुसर (छ.ग.)
जप्ति – 1. 5 किलो 840 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमत 75,000 रुपये,
2. मोटर साइकिल CG10BL6728 कीमत 1,60,000 रुपये जुमला कीमत 2,35,000 रुपये,
विशेष भूमिकाः- निरीक्षक अभिषेक चौबे के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक तीरथ तेकाम, प्रधान आरक्षक केशव मिश्रा, रामेश्वर सिंह, आरक्षक मनोज सिंह राजपूत, राजू मार्को एवं अन्य स्टाफ द्वारा कडी मेहनत एवं लगन से कार्यवाही करने में सफलता प्राप्त की है ।