रिपोर्टर : हेमन्त सिंह
कटनी : प्रार्थी : आकाश सिंह वल्द वीरेन्द्र सिंह आयु लग. 21 वर्ष ग्राम व पो. हरद्वारा तह. व थाना क्षेत्र रीठी जिला कटनी म.प्र.
विरूद्ध अनावेदक
:1. संतोष दुबे उर्फ गुडडू वल्द स्व. लक्ष्मी दुबे
2. सत्यम दुबे वल्द स्व.. लक्ष्मी दुबे
3. शिवम दुबे वल्द संतोष दुबे
4. संतोष कुशवाहा वल्द राजकुमार कुशवाहा
5. यश दुबे वल्द हरिशंकर दुबे
सभी निवासी ग्राम खिरवा ग्रा.पं. हरद्वारा तह. रीठी जिला कटनी म.प्र. दिनांक 09.08.2024 को दोपहर 03 बजे मै अपने दो साथियो सत्यप्रताप सिंह, विनय सिंह के साथ ग्राम खिरवा से हरद्वारा स्थित घर लोट रहा था तभी आवास मोहल्ला स्थित स्कूल के पास अनावेदकगणो ने बाईक रुकवाई ओर संतोष दुबे शिक्षक स्कूल की तरफ खीचकर मुझे ले गया ओर अंदर से राड निकालकर लाया ओर बोला कि तुम लोग ग्राम खिरवा में मेरे लडके शिवम ओर विक्की दुबे को गाली बककर आये हो ओर गुस्से में मेरे सिर पर राड मार दिया, जिस पर मुझे बचाने के लिये मेरे दोनो साथी आये तो उसने सत्यप्रताप को भी राड मार दिया ओर लड़ाई के दौरान शिवम दुबे उर्फ लक्की ने हथोड़ा से वार किया जो मुझे व साथी सत्यप्रताप के बाये हाथ की कोहनी में लगा ओर इस दौरान वहा इकटठे सभी लोगो ने हमें जाति सूचक गालियाँ गंदी-गंदी गालियाँ बकी ओर लात घूसो से मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । हमें घायल अवस्था मे रीठी थाने पहुंचे जहां पुलिस द्वारा हमारा प्राथमिक उपचार करवाया गया तथा पुलिस थाना रीठी के समक्ष हमारे द्वारा सभी आरोपियो सहित जिन हथियारो से मारपीट की गई वो बताया गया लेकिन पुलिस द्वारा हमारे बताये अनुसार घटना नही लिखकर मान तीन लोगो को आरोपी बनाया गया ओर लाठी से मारपीट करने का लिखा गया है।
मुझ प्रार्थी सहित मेरे साथियो को जाति सूचक गालियाँ बकते हुऐ राड व हथोडे से वार कर चोट पहुंचाई गई है सर पर राड से वार किया गया है जिसे मृत्यु हो सकती थी इसके बावजूद पुलिस थाना रीठी द्वारा मान्न 03 लोगो को आरोपी बनाया गया है व बीएसएस 112 (2), 296ए, 351(1), 3(5), 3(1) (e),3(2) (va) के तहत कायमी की गई है जिससे हम असंतुष्ट है।
अतः महोदय जी शिकायत करते है घटना में शामिल सभी आरोपियो के खिलाफ मामला दर्ज करते हुऐ अपराध की गम्भीरता के हिसाब से गैर-जमानती धाराओ के साथ मामला दर्ज करने की दया करे।
सलंग्न : पुलिस थाना रीठी द्वारा दर्ज एफआईआर की प्रतिलिपी ।
रीठी दिनांक 10.08.2024
प्रार्थी: आकाश