आज प्रत्येक लाड़ली बहन के खाते में योजना के तहत ₹1250 और रक्षाबंधन के उपहार स्वरूप ₹250 अंतरित किए गए हैं। इस तरह 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों को ₹1897 करोड़ की राशि का सिंगल क्लिक से अंतरण हुआ है… इसके साथ ही ₹450 में गैस सिलेंडर रीफिल योजना अंतर्गत भी बहनों के खाते में राशि अंतरित की गई है : CM