रिपोर्टर प्रिया दुबे
जबलपुर। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू एवं निगमाध्यक्ष रिकुंज विज ने आज नगर निगम के जनसुनवाई कक्ष में सफाई संरक्षक भाई-बहनों को बरसात के दौरान सुगमतापूर्वक कार्य करने बरसाती का वितरण किया। इस अवसर पर महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ ने कहा कि अब बारिश में हमारे 1200 सफाई संरक्षक भाई-बहनें नहीं भीगेगें। उन्होंने बताया कि बरसाती का वितरण की गयी है और शेष सफाई संरक्षकों को भी बरसाती प्रदान करने का क्रम जारी है।
महापौर श्री अन्नू ने आउटसोर्स के 3000 सफाई संरक्षकों को भी बरसाती वितरण करने सभी सफाई ठेकेदारों को निर्देश प्रदान किये। महापौर ने बताया कि सफाई संरक्षक हमारे भाई-बहनें जो कि शहर की सारी स्वच्छता व्यवस्था को चाक चौबंद रखते हैं उन्हें बरसात के समय में होने वाली परेशानी से निजात दिलाने के लिए बरसाती का वितरण किया गया है। महापौर श्री अन्नू ने कहा कि अब बारिश के समय भी सफाई मित्र नहीं भीगेगें और सफाई व्यवस्था में और अधिक सुधार आयेगा। आयोजित सम्मान समारोह में उपायुक्त संभव अयाची, स्वास्थ्य अधिकारी संदीप जयसवाल, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अनिल बारी, तृप्ति चौधरी, कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अमित मेहरा, एवं सफाई मित्र आदि उपस्थित रहे।