थाना कोतवाली कन्नौज पुलिस द्वारा थाना कोतवाली कन्नौज क्षेत्रांतर्गत दिनांक 25.07.2024 को एक लड़की के सुसाइड की घटना में प्रकाश में आए अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।*
पुलिस अधीक्षक कन्नौज अमित कुमार आनंद के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज अजय कुमार के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी नगर कमलेश कुमार के पर्यवेक्षण में व थाना प्रभारी जयप्रकाश शर्मा के नेतृत्व में थाना कोतवाली कन्नौज क्षेत्रांतर्गत एक लड़की के सुसाइड की घटना में प्रकाश में आए अभियुक्त राजू पुत्र पृथ्वीराज निवासी कछपुर्वा थाना व जनपद कन्नौज को कोतवाली कन्नौज पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
*संक्षिप्त विवरणः-*
दिनांक 25.07.2024 को सुबह 6.00 बजे श्रीमती सन्तोषी पत्नी सतीश निवासी ग्राम- कछपुर्वा थाना कन्नौज ने थाने पर सूचना दी कि उसकी पुत्री ने गांव के बाहर नीम के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना पर तत्काल थाना कन्नौज पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटनास्थल का निरीक्षण फील्ड यूनिट द्वारा किया गया तो ज्ञात हुआ कि मृतिका दि0 24.07.24 को सुबह 07.00 बजे अपने घर से मॉडल स्कूल,जसोदा गई थी देर शाम तक घर वापस नहीं आई, के संबंध में श्रीमती सन्तोषी पत्नी सतीश निवासी ग्राम- कछपुर्वा थाना कोतवाली कन्नौज ने प्रार्थना पत्र दिया था । प्राप्त प्रा0 पत्र के आधार पर दिनांक 24.07.2024 को थाना कोतवाली कन्नौज पर मु0अ0सं0 624/24 धारा 137(2) BNS बनाम अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत किया गया था। मृतिक के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया गया था । जिसमें मृत्यु का कारण ASPHYXIA Due to ANTEMORTEM HANGING आया तथा मृतिका के शरीर पर अन्य कोई चोट के निशान नहीं थे। पोस्टमार्टम के बाद विधिपूर्वक मृतिका के शरीर को परिवार को सुपुर्द किया गया था तथा परिजनों द्वारा मृतिका का अंतिम संस्कार किया गया था विवेचना के क्रम में मृतिका व राजू के मोबाइल का सीडीआर अवलोकन से यह तथ्य प्रकाश में आया कि मृतिका करीब 05 माह से राजू पुत्र पृथ्वीराज निवासी कछपुर्वा थाना व जनपद कन्नौज से बात करती थी तथा दिनांक 24.07.2024 को सुबह 4 बजे मृतिका घर से नाराज होकर कन्नौज से चलकर दिल्ली गयी, वहां पर राजू उपरोक्त से मिली तो मृतिका ने शादी के लिए कहा तो राजू उपरोक्त ने मना कर दिया । दिनांक 25.07.2024 को सुबह 3:20 बजे राजू उपरोक्त मृतिका के साथ बस से कन्नौज वापस आया और गांव के बाहर छोडकर चला गया। विवेचना के क्रम में दिनांक 24.07.2024 को मृतिका का राजू के साथ दिल्ली में होने की पुष्टि होना व राजू उपरोक्त द्वारा शादी से मना करना तथा आत्महत्या के लिए उत्प्रेरित करना, तथ्य प्रकाश में आया । उक्त अभियोग में धारा 108 बीएनएस की बढोतरी की गयी तथा दिनांक 07.08.2024 को अभियुक्त राजू पुत्र पृथ्वीराज निवासी कछपुर्वा थाना व जनपद कन्नौज को गोवर्धनी तिराहा जलालपुर पनवारा से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
*गिरफ्तार शुदा अभियुक्त का नाम पता –*
राजू पुत्र पृथ्वीराज निवासी कछपुर्वा थाना व जनपद कन्नौज उम्र करीब 20 वर्ष ।
*पूछताछ का विवरणः-*
अभियुक्त राजू उपरोक्त ने बताया कि मैं अपने गाँव कछपुर्वा की रहने वाली मृतिका को भली भांति जानता हूँ वह मेरी दोस्त थी जिससे मैं पिछले करीब 5 माह से फोन पर बातचीत करता था । दिनांक 24/07/2024 को मेरी उससे फोन पर बात हुई थी जिसके बाद वह अचानक मुझसे मिलने दिल्ली आ गयी । जब मैं आनन्द बिहार स्टेशन पहूँचा तो वह खड़ी रो रही थी उसने मुझे बताया कि मैं घर से नाराज होकर घर छोड़ आई हूँ तथा मेरे साथ रहेगी और मेरे साथ शादी करने की जिद करने लगी तो मैने कर दिया था। जिसे लेकर रात में ही बस से कन्नौज आया और उसे गाँव के बाहर छोड़कर वापस दिल्ली चला गया । उसके बाद से उसका फोन बन्द हो गया । इसकी जानकारी मैंने न तो मृतिका के परिजनों को दी, न ही अपने परिजनों को दी । मैं दिल्ली पहुँचा तो जानकारी हुई कि उसनेफाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली है ।
*गिरफ्तार करने वाली टीम :-*
1. प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश शर्मा
2. उ0नि0 दीपक कुमार
3. उ0नि0 संजीव कुमार
4. का0 अवनीश कुमार
5. का0 अमित कुमार रावत
थाना कोतवाली कन्नौज जनपद कन्नौज।