भारतीय डाक विभाग ने रक्षाबंधन के मद्देनजर जनहित में आम जनता के लिए डाक से राखी भेजने विशेष लिफाफे उपलब्ध कराए हैं। यह लिफाफे जल अवरोधी और नहीं फटने वाले हैं जो सभी डाकघरों में मिलेंगे। प्रवर डाक अधीक्षक जबलपुर संभाग आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि जनता की मांग देखते हुए इनकी कीमत प्रति लिफाफा 15 रुपया रखी गई है। लिफाफे के वजन अनुसार डाक शुल्क अलग से देय होगा। विभाग किया गया है। डाक लैटर बॉक्स से निश्चित अंतराल पर निकाली जाएगी और त्वरित छटाई की जाएगी। आम जनता से डाक विभाग ने अपील की है कि इस विशेष व्यवस्था का पूरा-पूरा लाभ उठाएं। वजन के अनुसार लगेगा डाक शुल्क द्वारा राखी डाक की छटाई और त्वरित वितरण सुनिश्चित किया गया है । किया गया है। डाक लैटर बॉक्स से निश्चित अंतराल पर निकाली जाएगी और त्वरित छटाई की जाएगी। आम जनता से डाक विभाग ने अपील की है कि इस विशेष व्यवस्था का पूरा-पूरा लाभ उठाएं।इसके साथ ही कटनी प्रधान डाकघर कार्यालय में स्पेशल राखी लेटर बॉक्स का भी अनावरण किया गया है।