रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम//इटारसी। जिले में सहकारी समितियो में मूंग खरीदी के नाम पर चल रही गड़बड़ी को लेकर जिले भर से निरंतर खबरें सामने आती रही। किसान निरंतर खरीदी के दौरान मूंग तुलाई में गड़बड़ी पर आरोप लगाते रहे। इसी दरमियान इटारसी में नीलम वेयरहाउस में किसान नेता और उनके बेटे से खरीदी केंद्र पर मूंग तुलाई के नाम पर वसूली करने वाले युवक से हुए विवाद का मामला उस वक्त मच गया जब शनिवार को सोशल मीडिया पर विवाद का वीडियो वायरल हुआ। मामला बिगड़ने पर चक्काजाम के हालात भी बन गए। इसके बाद यह मामला वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचा और अधिकारियों द्वारा आरोपी युवक अनिल मेहरा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। अवगत हो कि बहुउद्देशीय सहकारी समिति रायपुर द्वारा बालाजी वेयरहाउस सांगाखेड़ा एवं नीलम वेयर हाउस इटारसी में किसानों की मूंग खरीदी का कार्य किया है। इस मामले में रायपुर समिति प्रबंधक दीपक थापक निवासी नर्मदापुरम द्वारा इटारसी थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। इटारसी पुलिस ने आरोपी अनिल मेहरा के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) 2023 की धारा 308 (2) में मामला दर्ज कर लिया है। सहकारी समिति रायपुर समिति प्रबंधक दीपक थापक निवासी मीनाक्षी चौक नर्मदापुरम द्वारा इटारसी पुलिस को आवेदन देकर अवगत कराया कि उनकी समिति बालाजी वेयरहाऊस सांगाखेडा एवं नीलम वेयरहाऊस इटारसी में मूंग खरीदी का कार्य किया हैं। नीलम वेयरहाउस में दिनांक 17/07/2024 से मूंग खरीदी का कार्य दिया गया था। मेरे एवं समिति के प्रशासक द्वारा अस्थाई कर्मचारियो की नियुक्तिया की गई। जिसमे अंशुल गौर को केन्द्र प्रभारी के पद पर नियुक्त किया था तथा कम्प्यूटर आपरेटर के पद पर अभिषेक पुरी एवं अतिरिक्त कर्मचारी के पद पर मनीष सोलकी की नियुक्तियां की थी। नीलम वेयर हाउस पर किसानों द्वारा मूग बेचने लाने पर सर्वर अजय चमेलिया द्वारा किसानों द्वारा लाई गयी मूंग की जांच करने के बाद हम्मालो के द्वारा तुलाई का कार्य कराया जाकर कम्प्यूटर आपरेटर द्वारा पक्का बिल बनाकर किसानों को दिया जाता है। दिनांक 03/08/2024 को मैं बालाजी वेयर हाऊस सागाखेडा पर किसानो की मूग की तुलाई का कार्य करा रहा था कि करीबन शाम 05 बजे फुड इंस्पेक्टर मृगी अग्रवाल द्वारा फोन पर बताया गया कि नीलम चेयरहाउस इटारसी पर किसान संघ द्वारा एसडीएम साहब को शिकायत की गई है कि अनिल मेहरा द्वारा समिति का कर्मचारी बताकर किसानो से पैसा लिया जा रहा हैं। जिसके तत्काल बाद मैं नीलम वेयर हाउस इटारसी आया, जहाँ पर मुझे कमल गालर नामक किसान ने बताया कि मैं ट्राली से मेरी मूंग लेकर आया हूँ। अनिल मेहरा नाम के व्यक्ति ने मुझे बताया कि मैं समिति का सदस्य हूँ, आप मुझे 3200 रुपये दो मै तुम्हारी मूग तुलवाकर पक्की रसीद दिलावा दूगाँ। अगर पैसे नहीं दोगे तो मैं तुम्हारी मुंग नहीं तुलने दूगाँ। तब मैने अनिल मेहरा के भय में आकर अनिल मेहरा को 2500 रूपये दे दिये थे। फिर मेरी मूग तुलने के बाद मैने अनिल मेहरा से पर्ची मांगी तो बोला कि बाकि के रूपया दो तब मैं तुमको तौल पर्ची दूगाँ। फिर मैंने वहां उपस्थित किसानो को बताया और किसानो के विरोध करने पर अनिल नाम का व्यक्ति वहाँ से भाग गया। फिर मेरे द्वारा समिति के लोगों से पूछा गया कि अनिल मेहरा कौन है तो समिति वालो ने कहा कि इस नाम का कोई व्यक्ति समिति में काम नहीं करता है। अनिल मेहरा नाम के व्यक्ति ने हमारी समिति में आकर कमल गालर को भय में डालकर 2500/- रूपये अवैध रूप से लिये है। समिति प्रबंधक द्वारा आरोपी युवक के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की मांग की गई है। उक्त मामले में अंततः पिछले चार-पांच दिनों से चली आ रही उठा पटक के बाद आज 7 अगस्त साम को इटारसी थाने में अनिल मेहरा के खिलाफ समिति प्रबंधक रायपुर ने FIR दर्ज करा दी है।