रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। नगर के वार्ड नंबर 15 भारत माता पार्क के समीप स्थित प्राचीन नर्मदेश्वर मंदिर से बुधवार को हर-हर महादेव के जयकारों के साथ भव्य काबड़ यात्रा निकाली गई। काबड़ यात्रा में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं शामिल हुई। काबड़ यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई विवेकानंद घाट पहुँची। घाट पर नर्मदे हर के जयघोष के साथ मा नर्मदा का पूजन-अर्चन किया गया। इसके बाद काबड़ में जल भरकर सभी भक्त वापस नर्मदेश्वर मंदिर वापस पहुँचे और मंदिर में विराजित भगवान शिव का नर्मदा जल से पूजन और अभिषेक किया गया।