कटनी।अमृत योजनांतर्गत रोड रेस्टोरेशन कार्य की समीक्षा हेतु प्रभारी आयुक्त/उपायुक्त पीके अहिरवार ने बैठक लेते हुए सर्वप्रथम सीवर कार्य के प्रोजेक्ट हेड से सीवर कार्य मे संलग्न मेनपॉवर एवं मशीनरी की जानकारी लेते हुए जानकारी अनुसार श्रमिक/ मशीनरी का सत्यापन कर अवगत कराने हेतु योजना के कार्यपालन यंत्री, नोडल अधिकारी एवं उपयंत्री को निर्देशित किया साथ ही सत्यापन में कमीं पाये जाने पर संबधित ठेकेदार को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।वर्षा ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए जिन स्थानों पर सीवरेज कार्य कराया जा रहा है,ऐसे स्थानो पर जलभराव नहीं हो इसका विशेष ध्यान रखने,वर्षा जलनिकासी की उपयुक्त व्यवस्था कराते हुए सीवर लाईन विस्तार कार्य के उपरांत गुणवत्ता एवं मानक अनुरूप रोड रेस्टोरेशन / मोटरेबल कार्य किए जाने हेतु भी निर्देशित किया।श्री अहिवार द्वारा जनप्रतिनिधियों द्वारा सीवर कार्य से संबंधित जो समस्याऐं बताई जाती है, उन्हे तत्काल संज्ञान में लेकर निराकरण करवाते हुए जनप्रतिनिधियों को अवगत कराना सुनिश्चित करने के विशेष निर्देश दिये गये।उक्त बैठक के दौरान प्र.कार्यपालान यंत्री सुधीर मिश्रा,उपयंत्री अश्वनी पांडेय,मृदुल श्रीवास्तव एवं सीवरेज कंपनी के अन्य अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति रही।