MPNEWSCAST
कलेक्टर श्री यादव ने जनसुनवाई में अनुपस्थित रहने वाले 14 अधिकारियों को नोटिस जारी किया जिसमे कहा गया कि क्यों न आपको एक दिवस का अवैतनिक किया जाये। जिन अधिकारियों को नोटिस जारी किया गया है, उनमें महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, उपसंचालक कृषि, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी, जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र, जिला परिवहन अधिकारी, कार्यपालन यंत्री आर.ई.एस, क्षेत्रीय प्रबंधक मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण, कार्यपालन यंत्री पीआईयू, अधीक्षण यंत्री विद्युत विभाग, कार्यपालन यंत्री उर्जा विभाग, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम शामिल है।