प्रार्थी शोभा बनवारी निवासी लिंगा ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि इसकी 16 साल की नाबालिक लड़की को किसी ने बहला फुसलाकर ले गया है
रिपोर्ट उपरांत श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, मनीष खत्री, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवदेश प्रताप सिंह के कुशल मार्गदर्शन और एसडीओपी प्रियंका पांडे के निर्देशन पर टीम गठित कर साइबर सेल की सहायता से , राजस्थान से अपहर्ता को दस्तयाब किया गया जो अपहर्ता के बयान के आधार पर कर परिवार को सुपुर्द किया गया आरोपी के विरुद्ध धारा 366, 376 ipc ओर पोक्सो act की धाराओं के तहत, आरोपी यश मंडरा निवासी चंदनगाव को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया
इस संपूर्ण कार्यवाही में उप निरीक्षक महेन्द्र भगत, उप निरीक्षक अरविंद बघेल, hc शिवकरण पांडे, c रोहित की मुख्य भूमिका रही है।