रिपोर्टर : हेमन्त सिंह
कटनी : पेट्रोल पंपो मे सुविधाओ की कमी, वक्त रहते नही मिलती कोई सुविधा, संबंधित विभाग नही दे रहे ध्यान, जानकारी के अनुसार हम आपको जिला कटनी शहर मे पेट्रोल पंप मालिक पंप मे पेट्रोल डलवाने के लिए ग्राहको को सभी पेट्रोल पंपो पर असुविधाओं का शिकार होना पड़ रहा है संबंधित विभाग नही दे रहे ध्यान “क्या है कमी” पेट्रोल पंप पर वक्त रहते आम जन को नही मिलती सुविधाएं , जो पेट्रोल मालिको को पेट्रोल पंप चालू करने के लिए सुविधाएं देने के लिए कहा जाता है आधे से जायदा पेट्रोल पंप पर वाहन चालको को टायर में हवा डलवाने की नही मिलती कोई सुविधा और ना ही कोई टॉयलेट की सुविधा और तो और अग्निशामक यंत्र और अग्निशामक यंत्र भी ऐसा की यदि कोई हादसा दुर्घटना घटित हो जाए तो अग्निशामक यंत्र पुस्स साबित हो जाएं? ऐसे में पेट्रोल पम्प कर्मचारी का यह कहना की वाहन में आग लग जाने पर पम्प से वाहन को बाहर ले जाओ या फिर पानी डालो जबकि पेट्रोल पंप पर अग्निशामक यंत्र का होना जरूरी है लेकिन पेट्रोल पंप मालिको द्वारा पंप मे पेट्रोल डलवाने के लिए आने वाले ग्राहकों को नही मिल रही कोई सुविधा आग लगने पर अग्निशामक यंत्र भी खाली रहता।