रिपोर्टर प्रिया दुबे
*डस्टबिन दस्तक अभियान लगातार जारी – निगमायुक्त प्रीति यादव*
*गंदगी फैलाने वाले शराब दुकान संचालक और व्यपारियों के विरूद्ध की गई कार्रवाई*
*16 चालान कटे : 16 हजार 2 सौ स्पॉट फाइन लगाया – निगमायुक्त प्रीति यादव*
जबलपुर। नगर निगम द्वारा डस्टबिन दस्तक अभियान लगातार जारी है। निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा लगातार डस्टबिन न रखने वाले व्यापारियों, और सार्वजनिक स्थलों पर कचरा फैंकने वाले दुकानदारों के विरूद्ध कार्रवाई भी की जा रही है। इसी गड़ी में आज भी निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के अगुवाई में डस्टबिन दस्तक अभियान चलाया गया। नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा संभाग क्रमांक 1 गढ़ा, 2 कछपुरा, 3 छोटी लाईट फाटक एवं 4 रामपुर के क्षेत्रों में डस्टबिन दस्तक अभियान के तहत धनवंतरी नगर स्थित अंग्रेजी शराब दुकान द्वारा गंदगी करते पाये जाने पर 5 हजार रूपये का स्पॉट फाइन लगाया गया। इसी प्रकार पिसनहारी की मढ़िया चौक एवं धनवंतरी चौक के आस-पास छोटे दुकानदारों द्वारा पॉलीथिन कैरी बैग एवं खुली खाद्य सामग्री विक्रय करने पर तथा दुकान में डस्टबिन ना रखने पर 15 चालान कर 11 हजार 2 सौ रूपये की राशि वसूल की गई। निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने बताया कि यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। कार्यवाही के समय सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अनिल बारी, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक कालूराम सोलंकी, राधा पवार, मोनिका तुमराम, प्रीतेश मासोडकर, अमन चतुर्वेदी, अमन चौरसिया, राजा, आदि उपस्थिति रहे।