MPNEWSCAST
*निगमायुक्त प्रीति यादव के मार्गदर्शन मे बेसमेंट में पार्किंग की जगह अवैध करोबार करने वालों के विरूद्ध आज तीसरे दिन भी कार्रवाई जारी*
जबलपुर। नगर निगम द्वारा निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के मार्गदर्शन में आज तीसरे दिन भी ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। मध्यप्रदेश शासन के द्वारा जारी निर्देशों के अनुरूप निगमायुक्त के द्वारा बेसमेंट में अतिक्रमण कर अवैध रूप से व्यवसायिक गतिविधियॉं संचालित करने वाले प्रतिष्ठान संचालकों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है। निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के मार्गदर्शन में बड़ी कार्रवाई की गई और तीन हॉस्पिटल और एक भवन के बेसमेंट को सील कर दिया गया।
कार्रवाई के संबंध में अपर आयुक्त मनोज श्रीवास्तव, सहायक अतिक्रमण अधिकारी सागर बोरकर, सहायक यंत्री मनीष तड़से एवं फायर अधीक्षक कुसाग्र ठाकुर ने बताया कि बलदेवबाग उखरी चौक के पास निर्मित ग्लोबल हॉस्पिटल के बेसमेंट मैं संचालित ऑफिस, समर्थ हॉस्पिटल के पार्किंग में संचालित डॉक्टर चैंबर्स, होम साइंस कॉलेज से लगकर संचालित आदित्य हॉस्पिटल के बेसमेंट मैं निर्मित ऑफिस चैंबर्स को सील किया गया। इसी प्रकार श्री प्रतीक पटेरिया के भवन में निर्मित बेसमेंट को खाली किए जाने के निर्देश दिए गए। यह कार्रवाई निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के मार्गदर्शन में लगातार जारी रहेगी। कार्रवाई के समय अतिक्रमण शाखा के अन्य कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।