संचालनालय आयुष विभाग म.प्र.भोपाल के निर्देशानुसार जिले के मलेरिया प्रभावित अतिसंवेदनशील 6 ब्लॉक के 11 ग्रामों में मलेरिया रोग प्रतिरोधक औषधि *मलेरिया ऑफ 200* का वितरण किया जा रहा है।
उक्त जानकारी देते हुए शास.आयु.ओष.हतनारा के प्रभारी अनिल मेहता ने बताया कि जिलाधीश महोदय के निर्देशन में,आयुष विभाग,स्वास्थ्य विभाग,महिला एवं बाल विकास विभाग तथा मलेरिया विभाग के संयुक्त समन्वय से दो चरणों में होने वाले इस कार्यक्रम का प्रथम चरण की तीसरी खुराक दिनांक 01.8.2024 को खिलाई गई।सभी चिन्हित गांवों में होम्योपैथिक औषधि “मलेरिया ऑफ 200″की कुल छह खुराक खिलाई जाएगी।
नोडल अधिकारी डॉ.बलराज सिंह चौहान सहायक नोडल अधिकारी डॉ.रमेश कटारा,डॉ.अंकित विजियावत तथा सेक्टर अधिकारी डॉ.सुरेश भूरा,डॉ. इंतखाब मंसूरी,डॉ.रवि कलाल,डॉ.रंजीता सिंगार,डॉ. नीतू कटारा,डॉ.कमलेश शेर,डॉ.रागिनी शर्मा,डॉ.वर्षा राठौर ने अपने अपने क्षेत्र मे निरीक्षण किया।
प्रभारी जिला आयुष अधिकारी डॉ.आशीष राठौर ने आमजन से इन औषधियों का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की है।