MPNEWSCAST
कटनी – मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लाड़ली बहनों को पहले राखी की नेग के रूप में 250 रूपए की सौगात देने की घोषणा की, फिर 30 जुलाई को सभी लाड़ली बहनों को रसोई गैस 450 रुपए में देने की घोषणा कर बहनों को दोगुनी खुशी से सराबोर कर दिया है। पवित्र सावन माह में मिलने वाली इन दो नई सौगातों से प्रदेश की सभी लाड़ली बहनें बेहद खुश हैं। लाड़ली बहना योजना से हर महीने 1250 रूपए पाने वाली बहनों को राज्य सरकार की ओर से 250 रुपए की नेग राशि जल्द ही उनके बैंक खाते में हस्तांतरित कर दी जायेगी। साथ ही लाड़ली बहनों के रसोई खर्च में अगले एक साल तक स्थायी बचत की व्यवस्था भी सरकार ने कर दी है। “प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना” से रसोई गैस कनेक्शन पाने वाली सभी बहनों को अगस्त माह से गैस सिलेंडर भी सब्सिडी मूल्य मात्र 450 रुपए में उपलब्ध कराया जाएगा। इससे बहनों के रसोई खर्च में बचत के साथ धुएं से मुक्ति मिल जाने से उनके स्वास्थ्य की भी सुरक्षा होगी। बहनें अब पहले से अधिक आत्मनिर्भर बन सकेंगी। बहनों को अपने भाई से और क्या चाहिए। सभी लाड़ली बहनें उन्हें यह सौगात देने के लिये मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का बार-बार आभार जताकर उन्हें दुआयें दे रही हैं।
*खुशियों की कहानी, लाड़ली बहनों की जुबानी*
एक साथ दो खुशियां मिलने से बेहद प्रसन्न होकर बड़वारा के ग्राम जुडमुड निवासी कल्पना प्रजापति कहतीं हैं कि उन्हें लाड़ली बहना योजना की राशि लगातार मिल ही रही है। अगस्त माह में 250 रुपए अतिरिक्त मिलेंगे और उज्ज्वला रसोई गैस सिलेंडर भी 450 रुपए में मिलेगा, सो अलग। सरकार ने हम जैसी लाखों महिलाओं की बड़ी चिंता की। ऐसी संवेदनशील सरकार और मुख्यमंत्री को बहुत-बहुत धन्यवाद।
वहीं कोटेश्वर वार्ड क्रमांक 4 कैमोर निवासी ईशा सेन ने सरकार द्वार बहनों को उज्जवला गैस सिलेंडर 450 रूपये देने की घोषणा और रक्षा बंधन के लिए 250 रूपये देने के फैसले के लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को धन्यवाद दिया है।
इसी प्रकार ग्राम सिनगौडी निवासी रीनू बर्मन और वार्ड क्रमांक 1 कटनी निवासी कोमल द्विवेदी ने कहा कि सरकार के इस फैसले से प्रदेश की लाखों महिलाओं को इस महती योजना का सीधा लाभ मिलेगा। इससे लाड़ली बहनों के कल्याण और आर्थिक स्वावलंबन में मदद मिलेगी।