जबलपुर। शहर में बढ़ते मच्छरों के प्रकोप को रोकने तथा विनिष्टिकरण के लिए नगर निगम द्वारा लगातार सघन छिड़काव अभियान चलाया जा रहा है। फागिंग मशीनों के माध्यम से फागिंग के कार्य, बड़े पैमाने पर कीटनाशक दवाईयों का भी गली-गली छिड़काव कराया जा रहा है जिससे नागरिकों को राहत मिल रही है। निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के निर्देशानुसार यह अभियान प्रतिदिन चलाया जा रहा है। अभियान के बारे में स्वास्थ्य अधिकारी संदीप जायसवाल ने
बताया कि संक्रामक बीमारियों की रोकथाम को दृष्टिगत रखते हुए नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रतिदिन सभी 16 संभागों के 79 वार्डो में फागिंग मशीनों के माध्यम से फागिंग का कार्य कराया जा रहा है वहीं हैंण्ड स्प्रे एवं पॉवर स्प्रे मशीनों के माध्यम से कीटनाशक दवाईयों का छिड़काव लगातार कराया जा रहा है। निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के निर्देशानुसार तैयार कार्य योजना के अनुरूप छिड़काव एवं फागिंग का कार्य प्रतिदिन हो रहा है।