पौधा भेंट कर नव नियुक्त कलेक्टर महोदय का किया स्वागत–
समाजसेवी मंजूषा गौतम
जिले की अग्रणी और हमेशा सक्रिय रहने वाली निस्वार्थ भाव से जरूरतमंद लोगों की मदद करने वाली सामाजिक संस्था मुस्कान ड्रीम्स फाउंडेशन समाजसेवी संस्था के द्वारा नवनियुक्त कटनी जिला कलेक्टर महोदय श्री दिलीप यादव जी का स्वागत वंदन अभिनंदन किया गया। मुस्कान ड्रीम्स फाउंडेशन की चेयरपर्सन संस्थापिका समाजसेवी अधिवक्ता मंजूषा गौतम के मार्गदर्शन में संस्था के सदस्यों के द्वारा माननीय कलेक्टर महोदय दिलीप यादव जी को आम का पौधा देकर एवं पुष्प गुच्छ देकर स्वागत वंदन किया गया। समाज सेवी मंजूषा गौतम ने जानकारी देते हुए कहा कि अभी बारिश का मौसम है और इस मौसम में पौधे आसानी से लग जाते हैं और पर्यावरण के लिए हम सभी को वृक्षारोपण करना जरूरी है। कलेक्टर महोदय को आम का पौधा इसलिए भेंट किया गया ताकि उनके जीवन में हमेशा मिठास रहे। और इसी मिठास से वह लोगों के जीवन में भी मिठास घोल सकें। मंजूषा गौतम ने कहा कि हमारे भारत देश में स्वागत और अभिनंदन की परंपरा प्राचीन काल सनातन धर्म से चली आ रही है और धर्म और संस्कृति और परंपरा को मुस्कान ड्रीम्स फाउंडेशन हमेशा महत्व देता आया है हमारी परंपरा और संस्कृति को आगे बढ़ाने का काम हर किसी व्यक्ति को करना चाहिए ताकि हमारे आने वाली पीढ़ी धर्म संस्कार और परंपरा को अच्छे से सीख सके क्योंकि बिना धर्म परंपरा और संस्कृति के कभी भी कोई भी राष्ट्र तरक्की नहीं कर सकता। समाजसेवी पंडित राजेंद्र गौतम के मुस्कान फाउंडेशन के कार्यों की समस्त जानकारी कलेक्टर महोदय को। संस्था पदाधिकारी समाजसेवी अमिता श्रीवास्तव ने महिलाओं को लेकर हमारी संस्था क्या-क्या कार्य करती है उसकी जानकारी विधिवत कलेक्टर महोदय को दी। प्रिया तिवारी ने बताया कि मुस्कान संस्था अनाथ बच्चों के लिए भी कार्य करती है।काजल पंजवानी ने मुस्कान संस्था बच्चों के लिए किस तरह की योजनाओं को बनाती है और बच्चों को सुविधा दिलवाती है इसकी जानकारी कलेक्टर महोदय को दी। कलेक्टर महोदय ने संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की और मुस्कान ड्रीम फाऊंडेशन को ढेर सारी शुभकामनाएं दी।