MPNEWSCAST
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पन्ना संजय कुमार नागवंशी ने पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने पर गौरा हल्का के पटवारी अविनाश चौरसिया को निलम्बित करने की कार्यवाही की है। जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार एवं तहसीलदार देवेन्द्रनगर के प्रतिवेदन पर पटवारी को निलम्बित किया गया है। निलंबित पटवारी की विभागीय जांच भी होगी। इसके लिए तहसीलदार ज्योति राजपूत को जांचकर्ता अधिकारी बनाया गया है। निलम्बित पटवारी का मुख्यालय एसडीएम कार्यालय पन्ना निर्धारित किया गया है। इस अवधि में पटवारी को जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा।
विदित हो कि वर्तमान में जिले में राजस्व महाअभियान 2.0 की गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। इस दौरान पटवारी द्वारा स्वामित्व योजना के कार्य में रुचि नहीं ली गई और न ही गत 9 जुलाई को ग्राम पंचायत भवन गौरा में आयोजित जनसुनवाई एवं 16 जुलाई को जिला कलेक्टर द्वारा ली गई बैठक में उपस्थिति दर्ज कराई गई थी।