रिपोर्टर : हेमन्त सिंह MPNEWSCAST
कटनी : जिला अस्पताल मे कलेक्टर के निरीक्षण की जानकारी मिलते ही अस्पताल प्रबंधन ने चादर से ढक दिये राज, जानकारी के अनुसार हम आपको बता दे की कटनी आज दिनांक 31 जुलाई की दोपहर को अचानक कलेक्टर श्री यादव ने जिला अस्पताल मे निरीक्षण करने का तय किया और कलेक्टर श्री यादव के आने की जानकारी जिला अस्पताल प्रबंधन को पहले ही जानकारी लग गई और जिला अस्पताल प्रबंधन द्वारा जिन मरीजो को बेड की सुविधाएं नही मिली और जिनके बेड पर गंदे चादर से बिछे हुए थे और अस्पताल क्षेत्र मे काफी समय से बन्द पड़े एक्सरे मशीन जहां पर गंदगी का ढेर लगा हुआ था उन सभी क्षेत्र पर चादर से ढक दिया गया राज और वही कलेक्टर श्री यादव के निरीक्षण के द्वारांन मीडिया ने अपना कैमरे से अस्पताल के राज दिखाना चाहा तो कलेक्टर श्री यादव द्वारा कैमरा चलाने के लिए किया मना जब यह सवाल मीडिया रिपोर्टर द्वारा कलेक्टर श्री यादव से पूछा गया तो उनका कहना कुछ और ही था बोला कलेक्टर श्री यादव जी ने कहा की अस्पताल परिसर मे ज्यादा भीड़ चलती है जिसमे मरीजो को असुविधा होती है
और फिर मीडिया कर्मी द्वारा पूछा गया की ऐसे तो जिला अस्पताल मे असुविधा की बात करे तो जिला अस्पताल मे डॉक्टर समय पर अपनी ड्यूटी न देने से जिला अस्पताल मे डॉक्टर की कमी के कारण मरीजो को वैसे ही असुविधाये होती है श्री यादव ने मरीजो को डॉक्टर की कमी होने से अगर कोई असुविधा की शिकायत आयेगी उस पर कार्यवाही की जायेगी।