कटनी (31 जुलाई)- जल जीवन मिशन के कार्यों की सतत मॉनिटरिंग एवं अनुसरण किए जाने के संबंध में जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री और समस्त जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। जिला पंचायत सीईओ श्री गेमावत ने बताया कि राज्य शासन के निर्देशानुसार ग्रामीण क्षेत्रों में समस्त परिवारों को जल जीवन मिशन की गाइड लाइन के अनुसार घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से पेयजल की निरंतर उपलब्धता कराए जाने हेतु एकल ग्राम नल जल योजनाओं/ समूह नल जल योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। सीईओ द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार जिले के माननीय जनप्रतिनिधियों को अवगत कराते हुए जल जीवन मिशन के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग एवं अनुश्रवण आवश्यक है। इस संबंध में जल जीवन मिशन अंतर्गत अब तक निष्पादित कार्यों, वर्तमान में प्रगतिरत कार्यों एवं भविष्य में किए जाने वाले कार्यों की विस्तृत समीक्षा हेतु जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक आयोजित किए जाने के निर्देश दिए हैं। सीईओ श्री गेमावत ने जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक में जिले के माननीय जन प्रतिनिधियों को आवश्यक रूप से आमंत्रित करते हुए सुझाव प्राप्त किए जाने को कहा है। उन्होंने इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई का ब्योरा शासन को प्रेषित किए जाने के निर्देश भी दिए