रिपोर्टर बबलू जायसवाल
शिक्षक बच्चों में सीखने की प्रवृत्ति का विकास करें और देखें कि उन्हें पढ़ना-लिखना आता है या नहीं। यह बात कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने आज मिशन अंकुर (निपुण मध्यप्रदेश मिशन) के अंतर्गत कक्षा 1 एवं 02 के शिक्षकों के लिए आयोजित 05 दिवसीय रिफ्रेशर प्रशिक्षण के शुभारंभ पर संबोधित करते हुए कही। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. विवेक दुबे, जिला परियोजना समन्वयक श्री राजन्द्र शिप्रे, डाईट प्राचार्य श्री दिलीप देशमुख भी उपस्थित थे।
कलेक्टर सुश्री बाफना ने संबोधित करते हुए कहा कि “सी” केटेगरी के विद्यालयों के शिक्षकों को नवीन शिक्षा पद्धति आत्मसात करते हुए बच्चों को शिक्षा देना होगा। नवीन शिक्षा पद्धति में बच्चों में रटने की बजाय सीखने की प्रवृत्तिका विकास करना है। कलेक्टर ने कहा कि शिक्षक मेहनत करें। शिक्षकों के माध्यम से ही बदलाव आयेगा। प्रशिक्षण में बताई जा रही बातों को ध्यान से समझें और नोट भी करें। कलेक्टर ने प्रशिक्षण के बाद शिक्षकों की परीक्षा लेने के भी निर्देश दिये। असफल रहने वाले शिक्षकों को शनिवार एवं रविवार बुलाकर पुन: प्रशिक्षण देने के लिए भी कहा। कलेक्टर ने कहा कि शिक्षक संदर्शिका के माध्यम से अध्यापन कराना सुनिश्चित करें। जिन विद्यालयों में बच्चें नहीं आते हैं वहां उपस्थिति बढ़ाने के लिए शिक्षक माता-पिता को प्रेरित करें। कलेक्टर ने कहा कि शिक्षकों द्वारा यदि गैर जिम्मेदारी के साथ काम किया जायेगा तो उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही भी की जायेगी। सभी शिक्षक सुनिश्चित करें कि वे परिणाममूलक कार्य करें।
इस अवसर पर जिला परियोजना समन्वयक श्री शिप्रे ने प्रशिक्षण के उद्देश्य के बारे में बताया। कार्यक्रम का संचालन बीएसी श्री देवेन्द्र पाठक ने किया। उपस्थित जनों के प्रति डाईट प्राचार्य श्री देशमुख ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मिशन अंकुर की ट्रेनर सुश्री स्नेहल लाहोटी, डाइट प्रशिक्षण प्रभारी डॉ. बालेन्द्र श्रीवास्तव, श्रीमती अनिता श्रीवास्तव, बीआरसी श्री योगेश भावसार, श्री प्रमोद गुप्ता, श्री संतोष बोयत, श्रीमती हेमलता जादम, श्री दिपक शर्मा, श्री बनवारी लाल बैरागी, मास्टर ट्रैनर श्री गोपाल कुंभकार, श्री अरुण पाटीदार, श्री महेश मंडलोई, श्री नगजीराम पाटीदार, श्रीमती कविता बोयत, श्रीमती प्रीति व्यास भी उपस्थित थी।
——-
पौधारोपण
——-
कलेक्टर सुश्री बाफना ने प्रशिक्षण के शुभारंभ के पश्चात डाईट परिसर में पौधारोपण भी किया।