रिपोर्टर : हेमन्त सिंह
कटनी : मिलीभगत से कटनी शहर विकासकार्य मे मचा अधेरा,शहरों मे हो रहे विकासकार्य के नाम पर किया जा रहा छल, आमजनता की आँखो मे विकासकार्य का सपना दिखा-दिखा कर कर रहे प्रचार प्रसार, प्राशासन के पैसे की हो रहा बर्बादी नही सुधर रही सड़के और न ही जल रही कटनी शहर स्ट्रीट लाइट्स मचा अंधेरा, हम आपको बता दे कि नगर निगम और विधुत विभाग की मिली भगत से आमजन की आँखो मे धोका जा रहा धूल अगर हम बात करे कटनी शहर की तो कटनी शहर की सड़के और विधुत विभाग की स्ट्रीट लाइट के भरोसे पर चले तो वह कटनी शहर की सड़को पर पैदल चले या मोटर साइकल या कार मे आम जनता यहाँ नही है सुरक्षित , कटनी शहर विकास कार्य के नाम का प्रचार प्रसार जोरों शोर पर और अभी तक नही बन रही सड़के और शहर मे सड़को से ज्यादा गड्ढो से होकर आम जनता गुजर रही , बरसात के मौसम मे सड़को पर बारिश के पानी से सड़के हुई लापता, वही विधुत विभाग की बड़ी लापरवाही विधुत विभाग शहर हो या ग्रामीण क्षेत्र हर जगह तक बिजली पहुँचाने का दावा कर्ता है लेकिन विधुत विभाग शहर मे ही पर्याप्त बिजली आपूर्ति नही कर पा रहा बारिश होने के कारण शहरो से ग्रामीण क्षेत्र व शहरी क्षेत्र की सड़को पर मवेसियो का झुंड बैठा मिलेगा और शहर हो या ग्रामीण क्षेत्र अधिक से ज्यादा मार्ग की विधुत पोल की लाइट आपको बन्द मिलेगी और विधुत विभाग की बन्द लाइट और नगर निगम की अधूरे सड़क निर्माण बन चुकी आम जनता की मुसीबत , कटनी शहर व ग्रामीण क्षेत्र की आम जनता की बोल कहा है विकास कार्य जिस जगह देखो सड़के खुदी हुई सारे रास्ते बन्द गड्ढो मे भरे पानी और ऊपर से विधुत विभाग की मुख्य मार्ग के विधुत पोल मे लगाए गए लाइट बन्द रोशनी की जगह फैला अधेरा, कहा गया कटनी क्षेत्र के विकास कार्य का पैसा ना विधुत पोल पर नही मिल रही रोशनी और ना ही मिली अच्छी सड़के जनता परेशान।