रिपोर्टर : हेमन्त सिंह
कटनी : सुभाष चौक शराब दुकान के बाहर शराब पीकर कर रहे थे हंगामा लोग हो रहे थे परेशान पुलिस स्टाफ आते ही जगह छोड़ भागे , पुलिस के जाते ही फिर करने लगे हँगामा मोटर साइकिल चालको को रोककर रहे थे परेशान, जानकारी के अनुसार हम आपको बता दे की आवारा तत्वों के द्वारा शराब पीकर सुभाष चौक के शराब दुकान के पास खड़े होकर कर रहे थे गाली गालोच शोर शाराबा कोतवाली स्टाफ के आते ही आवारा तत्व अपना जगह छोड़ भागे पुलिस के जाते ही फिर खड़े होकर कर रहे थे परेशान।