रिपोर्टर बबलू जयसवाल
कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने आज 6 आवेदकों को अनुकंपा नियुक्ति आदेश प्रदान करते हुए सभी को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री बीएस सोलंकी भी उपस्थित थे।
कलेक्टर सुश्री बाफना ने अनुकंपा नियुक्ति पाने वाले सभी आवेदकों को उनकी नई जिम्मेदारियों के लिए शुभकामनाएं देते हुए ईमानदारी के साथ काम करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि सभी अपने कार्यक्षेत्र की जिम्मेदारियों को समझें और अपने कर्तव्यों को पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ निभाएं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अनुकंपा नियुक्ति पाने वालों में श्री पियूष चौहान पिता स्वर्गीय श्री रामेश्वर चौहान को भृत्य के पद पर अनुकंपा नियुक्ति आदेश प्रदान किया गया। इसी तरह श्रीमती चंचल पति श्री दीपक पुत्री स्वर्गीय श्री नारूलाल भील, श्रीमती प्रीतिसिंह पति स्वर्गीय श्री उमेशसिंह, श्री शुभम सिंह परमार पिता स्वर्गीय श्री ईश्वरसिंह परमार, श्रीमती भावना श्रीवास्तव पति स्वर्गीय श्री दीपक श्रीवास्तव एवं श्री एलम मालवीय पिता स्वर्गीय श्री कैलाश चन्द्र मालवीय को सहायक ग्रेड-3 के पद पर अनुकंपा नियुक्ति आदेश प्रदान किये गये हैं।